शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

झाँका पिंजरे में से, बोला-
प्यारा टैडी बियर
मैं जाऊंगा मंगल-ग्रह पे
बनके इंजीनियर !
बत्तख बोली-एक तो मैं हूँ
साथ मेरा मंगेतर
कितने ले जाने हैं तुमको
मंगल-ग्रह पे टीचर ?
भैया जुगनू जी मंगल पर
चाहो कोई नेता
गैंडा बोला-मुझे बुलाना
बाक़ी सब अभिनेता
जर्मन अंग्रेजी जापानी
सीखी उसने भाषा
मंगल-ग्रह पर जाने की थी
तोते को भी आशा
मुर्गा बोला- होता कैसे
बोलो वहां सवेरा ?
अगर कहो तो मैं भी चल कर
डालूँ अपना डेरा
सुना बहुत हैं बड़े वहां तो
गड्ढे उस धरती पर
वरना मैं भी आती मंगल
हथिनी बोली डर कर
भालू  बोला मुझे पता है
जंगल का कानून
मुझको लेके चलो बना दूं
मंगल का कानून 
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें